मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार और सभी के चहेते ‘बाबा’ संजय दत्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उन्होंने अपने दमदार स्वैग और बेपरवाह अंदाज से सबका दिल जीत लिया। अपनी शानदार पर्सनालिटी और कूल एटीट्यूड के लिए मशहूर संजू बाबा जैसे ही अपनी लग्जरी SUV से उतरे, सभी लोगों की नजर उन पर टिक गईं। संजय दत्त ने कैजुअल और बेहद स्टाइलिश लुक कैरी किया था। उन्होंने काले रंग की हवाईयन-स्टाइल की शॉर्ट स्लीव्स शर्ट पहनी थी, जिसमें सफेद फूलों का प्रिंट था, जिससे उनका लुक काफी रिलैक्स और ट्रेंडी नजर आया। इस शर्ट को उन्होंने ब्लू कार्गो जींस के साथ पेयर किया, जिससे उनके लुक में एक रग्ड टच दिखा।
#sanjaydutt #baba #bollywood #celebrity #mumbaiairport #airportlook #celebrityspotted #bollywoodypdate #bollywoodnews